रीठा साहिब। मीठे रीठे के चमत्कार के लिए दुनिया में प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब के लिए अपनी विशेष पहचान रखने वाली लधिया घाटी को नशामुक्त करने के लिए यहां की महिलाओं ने थानाध्यक्ष समेत उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया। मालूम हो कि थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट द्वारा यहां अपने पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद नशे के कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही किए जाने के बाद यहां के लोगों विशेषकर महिलाओं ने राहत की सांस ली है। थानाध्यक्ष द्वारा घाटी क्षेत्र के सभी गांवों में जबरदस्त अभियान चलाकर पेशेवर धंधेबाजों में नकेल कसे जाने से यहां नशे का कारोबार लगभग ठंडा पड़ गया है। यहां कारोबारियों की ऐसी मनमानी चली हुई थी कि उनके द्वारा मोबाइल वैन के जरिए डोर-टू-डोर शराब,स्मैक,चरस आदि का कारोबार किया जा रहा था। महिलाओं ने थानाध्यक्ष को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं के अंतर्मन का दर्द समझते हुए जो कार्यवाही की है,उससे उनका पुलिस पर विश्वास जमा है।