लोहाघाट। लधियाघाटी के करोली गांव में 32 वर्ष बाद क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि के लिए चल रहे 18 दिवसीय जागर (बाईसी) में ग्रामीण पूरी धार्मिक भावना से जुटे हुए हैं गांव के सिद्ध मंदिर में चल रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में जयंती – सालम अल्मोड़ा से आई जगरियों की टीम यहां लोक देवताओं को जागृत कर रही है। प्रतिदिन मंदिर में लोक देवता, ईष्ट देवता, जमीदार देवता, गोरल देवता, भूमिया देवता, शिवनाथ बाबा एवं भगवती मैय्या के पुजारीयो द्वारा नियमित पूजा अर्चना के बाद जागर की शुरुआत होती है। ग्रामीणों की ओर से विद्याधर जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, सुरेश जोशी, पानदेव, भारत जोशी, कृष्णानंद मैरोला, प्रेम बल्लभ भट्ट, प्रकाश भट्ट, दया कृष्ण भट्ट, टीकाराम जोशी, देवदत्त जोशी, बद्रीदत्त जोशी, नवीन जोशी आदि लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं। रात भर यहां की पहाड़ियां जागर में चल रहे ढोल दमाऊ के स्वर से गूंज रही है।