लोहाघाट। क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धिदात्री मां अखिलतारिणी मंदिर का सुधारीकरण करने के साथ यहां नागरिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यह निर्णय मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दीपक जोशी की अध्यक्षता एवं संजय पांडे के संचालन में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में पुजारी संजय पांडे, धामी शिवराज सिंह, पुष्कर सिंह, भगवान सिंह, ग्राम प्रधान योगेश रैन्संवाल, प्रेम सिंह प्रकाश जोशी, बसंत भट्ट, फतेह सिंह आदि ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मंदिर में श्रावण मास में बावन पुराण की कथा आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। तथा मंदिर को जाने वाले मार्ग के दोनों ओर घंटियां लगाई जाएगी। इसी के साथ यहां अन्नपूर्णा भंडार का निर्माण करने के अलावा मंदिर का रंग रोगन कर उसे चमकाया जाएगा ।