लोहाघाट। नगर के लोग इतने बदनसीब हैं कि उन्हें एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। भले ही नगर के लिए बंस्वाड़ समेत चार स्थानों से जलापूर्ति की जाती है, लेकिन गर्मियों की बात छोड़ भी दें तो बरसात में भी यहां के लोगों की नियति में तीसरे-चौथे दिन पानी मिलना लिखा हुआ है। आए दिनों तो पानी के लिए ऐसी मारामारी हो रही है कि कई लोगों ने तो अपने डेरे इधर उधर कर लिए हैं। इस पर भी लोगों को शुद्ध जल नसीब नहीं हो रहा है। नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गोविन्द वर्मा द्वारा अपने पूर्व सभासद साथियों के साथ चौड़ी लिफ्ट योजना के इनटेक से लेकर रिजर्व वायरों तथा बंस्वाड़ पेयजल योजना की पूरी लाइन देखने के बाद बताया कि सभी टैंक गंदगी से लबालब भरे हुए हैं। बंस्वाड़ योजना की पाइप लाइन कई स्थानों पर लीक कर रही है। पेयजल के क्लोरोनेशन का कोई समुचित प्रबंध नहीं है। ऐसी स्थिति में किसी भी वक्त यह दूषित पेयजल महामारी को दावत दे सकता है। वर्मा ने इस मामले में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए बताया कि यदि नगर के लिए और टैंकरों के साथ पानी की व्यवस्था करने के साथ दूषित पेयजल को शुद्ध करने के उपाय नहीं किए गए तो नगर के लोगों की नाराजगी भारी पड़ जाएगी।