लोहाघाट। बीते 13 मई को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी में सेना के ट्रक व बस की भिड़ंत में लोहाघाट ब्लॉक के डूंगरी( दिगालीचौड ) हाल निवासी सेरीगैर के रहने वाले ईएमई के हवलदार के0डी0जोशी शहीद हो गए थे उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ मंगलवार देर शाम उनके आवास सेरीगैर पहुंचा था बुधवार सुबह लोहाघाट नगर के सैकड़ो लोग उनके आवास पहुंचे तथा शहीद के आवास से हथरंगीया तक पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोग शामिल हुए लोग नम आंखों से जब तक सूरज चांद रहेगा किशन तेरा नाम रहेगा के नारे लगा रहे थे वही सैकड़ो लोगों ने नम आंखों से भारत माता के लाल हवलदार के डी जोशी को विदा किया इसके बाद सेना के वाहन से उनके पार्थिव शरीर को पंचेश्वर घाट ले जाया गया जहा पंचेश्वर घाट मे सरयू व महाकाली नदी के संगम में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया गया शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए पिथौरागढ़ से 12 कुमाऊं के जवान पहुंचे थे जिन्होंने मातमी धुन बजाकर उन्हें अंतिम विदाई दी शहीद को उनके भाई महेश जोशी व धर्मानंदजोशी के द्वारा मुखाग्नि दी गई वही इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है शहीद अपने पीछे अपनी पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ओर से भाजपा नेता सचिन जोशी ने पुष्प चक्र से श्रद्धांजली अर्पित की। राजू गढ़कोटी ,दीपक जोशी, जगदीश जोशी, मोनू बिष्ट,पुष्कर बोहरा ,चंद्र दत्त जोशी , जिला पंचायत उपाध्यक्ष एल एम कुवर, नरेंद्र मेहता लक्ष्मण भंडारी , भुवन सुतेड़ी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।