चंपावत। फुटलिंग मंदिर में आज मंदिर के महंत रहे प्रयाग दास जी की समाधि और प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। महंत प्रयागदास फुटलिंग मंदिर में 50 साल से अधिक समय तक निस्वार्थ रूप से सेवा करते रहे। उनका 100 साल की उम्र में चार साल पहले निधन हो गया था। इस मौके पर वर्तमान महंत हरिशंकर गिरी, सिद्ध मंदिर के मठाधीश जमुना गिरी, आचार्य कुलदीप डोभाल आदि ने प्रतिष्ठा और पूजा करवाई। इस मौके पर पुजारी प्रयागदत्त पंगरिया, जगदीश पंगरिया, गोविंद पंगरिया, सतीश जुकरिया, नवीन पंगरिया, अमरनाथ पंगरिया, महेश पंगरिया आदि मौजूद रहे। फुटलिंग मंदिर और सिद्ध मंदिर में क्षेत्र के प्रधान मुकेश कलखुड़िया के प्रयासों से आज उरेडा ने सोलर लाइट लगा दी है।