लोहाघाट। राजकीय पी. जी. कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश लखेड़ा द्वारा लगातार चम्पावत जिले में धार्मिक, सांस्कृतिक, पौराणिक, साहसिक, जल क्रीड़ा एवं यहाँ के प्राकृतिक वैभव में छिपी पर्यटन की अपार संभावनाओं को उभारने एवं उन्हें उजागर करते आ रहे डॉ. लखेड़ा को पर्यटन विभाग द्वारा नेशनल अवार्डी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिसके लिये उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ नगद पुरस्कार भी दिया गया है l जिसे आज कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया l इसके अलावा डॉ. लखेड़ा को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राजनीति विज्ञान विषय के जरिए किस प्रकार भारतीय लोकतंत्र की मजबूती और इसमें सुचिता लाने के लिए किए गए प्रयासों हेतु यूजीसी जर्नल डॉट कॉम, जयपुर, राजस्थान द्वारा भी सम्मानित किया गया है l डॉ. लखेड़ा जनपद के शिक्षा जगत से जुड़े पहले व्यक्ति है जिन्हें दोनों सम्मान मिले है l डॉ. लखेड़ा को पुरस्कृत कर सम्मानित करते हुए प्राचार्या ने कहा की डॉ. लखेड़ा महाविद्यालय परिवार के उन विरले लोगों में शामिल है जो एक प्राध्यापक के रूप में अपनी निष्ठा और समर्पण भाव से न केवल कार्य करते आ रहे है बल्कि पर्यटन के विभिन्न आयामों से कैसे क्षेत्र को विकास की नई बुलंदियों तक ले जाकर उसे रोजगार की दिशा में भी जो प्रयास किए जा रहे है इसका दूरगामी लाभ मिलेगा l मालूम हो कि डॉ. लखेड़ा द्वारा युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के चम्पावत जिले की धरा में चरण पड़ने एवं अद्वैत आश्रम, मायावती में उनके एक पखवाड़े तक प्रवास करने से यहाँ के सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, प्राकृतिक परिवेश में आये परिवर्तनों को उजागर कर आम लोगों को जो ज्ञान-विज्ञान की जानकारी मिली है, उससे अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में भी इस जनपद की शान एवं पहचान बढी है
अद्वैत आश्रम, मायावती के अध्यक्ष, स्वामी शुद्धिदानन्द जी महाराज, जिला अधिकारी नवनीत पाण्डे एवं उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक डॉ. सी. डी. सुँठा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़ ने डॉ. लखेड़ा को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा स्वामी जी के सिद्धांतों के अनुसार आज की युवा पीढ़ी को सशक्त एवं सामर्थवान बनाने, यहाँ पर्यटन विकास की अपार संभावनाओं को नई दिशा देने के लिए जो पुरस्कार मिलते आ रहे है, वह पुरस्कार डॉ. लखेड़ा को अपने सानिध्य में पाकर स्वयं गौरवान्वित महसूस करेंगे l