चम्पावत। मीठे रीठे के चमत्कार के लिए दुनिया मे प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्रीरीठासाहिब में 21 मई से होने वाला तीन दिनी ऐतिहासिक मेला भव्य व आकर्षक होगा। जिसमें देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों का एक मेहमान कि तरह जिला प्रशासन स्वागत करेगा। डीएम के अनुसार हम इतने भाग्यशाली है कि गुरुद्वारा में गुरुघर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए यहाँ बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वागत व सम्मान का ऐसा अवसर मिलता है जिनके माध्यम से हम जिले में पर्यटन व धार्मिक पर्यटन को ऊंचे मुकाम में पहुँचा सकते है। यह हम सबके लिए एक चुनौती होगा कि हम उन्हें अपने जिले मे कितनी बेहतर सुविधाएं दे सकते है जिससे आने वाले समय में और अधिक श्रद्धालु यहां आ सके। तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सम्बंधित विभागों के लिए उनकी परीक्षा एवं क्षमता की घड़ी होगी। डीएम नवनीत पाण्डेय की अध्यक्षता एवं पाटी की एसडीएम रिंकू बिष्ट के संचालन में हुई बैठक में मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। व्यवस्थाओं में कही कोई चूक न हो इसके लिए डीएम स्वंय दस मई को अफसरों के साथ रीठासाहिब जाएंगे। बैठक में तय किया गया कि टनकपुर क्षेत्र से आने वाले छोटे वाहन व बाइकर्स इस दफा सुखीडांग से रीठासाहिब जायंगे। इस मार्ग से उन्हें 70 किमी की कम दूरी तय करनी पड़ेगी। जबकि सभी बड़े वाहन लोहाघाट होते हुए रीठासाहिब जायँगे। मेले से पूर्व सुखीडांग – रीठासाहिब मोटर मार्ग को सुगम यातायात के लिए दुरुस्त कर लिया जाएगा। इस सड़क मार्ग में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए संवेदनशील स्थानों में जहाँ सोलर पथ प्रकाश की व्यवस्था करने के साथ सड़क में डेलिनेटर लगाए जाएंगे। सड़क मार्ग में जहाँ पिरुल फैला हुवा है उसे साफ किया जाएगा। मेले में आने वाली बड़ी बसों व ओवर लोडिंग ट्रको को नानकमत्ता में रोकने के लिए वहां के प्रबंधन से वार्ता की जाएगी। सुखीडांग एवं रीठासाहिब के कलोता पार्किंग स्थल में हाई मास्क लाइट लगाए जाएगी ।
एसपी अजय गणपति ने कहा कि सुखीडांग मार्ग में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए अस्थाई पुलिस चैक पोस्ट स्थापित करने के साथ पूरे मार्ग में पुलिस पेट्रोलिंग करेगी । यहां से जाने वाले सभी वाहन रीठा साहिब के कलोता में तथा लोहाघाट से आने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग नानकबाड़ी में की जाएगी। यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए जहाँ मेला क्षेत्र में हंस फाउंडेशन की तीन सचल एम्बुलेंस तैनात रहंगी वही सुखीडांग, टांड़, चल्थी में अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी। लधिया नदी में कलोता पार्किंग से आने जाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा अस्थाई पुल बनाया जाएगा। नदी के संगम में स्नानागार के साथ ही अतिरिक्त शौचालय बनाये जायँगे। जिला पंचायत सभी स्थानों में मोबाइल शौचालय व अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करेगी। जबकि सिख संगत द्वारा टनकपुर से रीठासाहिब मार्ग के कई स्थानों में लंगर सेवा में पेयजल, स्वच्छता आदि व्यवस्था की जाएगी। रीठासाहिब के लोनिवि निरीक्षण भवन में वीआईपी कक्ष बनाने के साथ ही कुलियाल गाँव मे हैलीपैड बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक मे एडीएम हेमन्त वर्मा, सीडीओ संजय कुमार, डीडीओ दिनेश दिगारी, जलस्थान के ईई विलाल यूनुस , सीएमओ, केके अग्रवाल, जिलापंचायत के एएमए भगवत पाटनी सहित बिजली, लोनिवि, वन, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!