लोहाघाट। स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में “देव भूमि उद्यमिता” केंद्र द्वारा 12 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया, जिसमें उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीपप्रज्वलित कर अथितियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया l
कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में रमेश पंत रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संगीता गुप्ता द्वारा की गई।कार्यक्रम में डॉ.अर्चना त्रिपाठी, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सोनली कार्तिक, रितिक ढेक, मनीष बिष्ट, साहिल अधिकारी आदि उपस्थित रहे l मास्टर ट्रेनर रमेश पंत,आजीविका विकास केंद्र व देव भूमि उद्यमिता ने विस्तार पूर्वक अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा की वर्तमान में चम्पावत ज़िले में कई उत्पादक फलों का जूस बन रहे है परंतु काफल के फल का जूस स्वरोज़गार व नवाचार के रूप में विकसित हो सकता है इसके अलावा फूलों का उत्पादन में भी स्वरोज़गार व नवाचार हो सकता है ।
नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना त्रिपाठी ने कहा की 12 दिवसीय कार्यशाला में छात्रों के लिए विभिन्न व्याख्यान का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसका उद्देश्य छात्रों द्वारा नये नये मॉडल बनाकर स्वरोज़गार के लिए छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना हेतु प्रेरित करना है l
अध्यक्षता करते हुए डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा कि विगत वर्षो में महाविद्यालय के कई छात्रों का सरकारी सेवाओं में चयन हुआ है अब सरकार की योजना युवाओं को उद्यमिता हेतु प्रोत्साहन, अभिप्रेरणा, संवेदीकरण, व्यापारकरक को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला में गीता, विनीता, रोज़ी, सुधांशु, रीतिक, मुकेश, अक्षत, शिवानी, जाग्रति शाह, स्वेता, किरण पंत, खुशी, मनीषा, रजनी परवाल, रोज़ी, कामाक्षी ढेक, हिमांशु, हिमानी, निकिता राय, हिमानी जोशी, कार्तिकेय, अखिलेश कुमार, दीपक सामंत, नितिन चौबे, अमन कुमार, शौर्य, अंकित, हिमांशु चंद, प्रियांशु, मुकेश सिंह महरा, बबीता, सोहिल, दीपांशु, मनोज आदि उपस्थित रहे l