जनपद के लोहाघाट में मंगलवार को दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया गया। बूट कैंप का उदघाटन करते हुए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा प्रतिभागियों को कैंप का अधिकाधिक लाभ लेने एवं स्वरोजगार के नवाचारी विचारो का आदान-प्रदान कर हेतु प्रेरित किया।
आई. आई. एम. काशीपुर से आए एक्सपर्ट ऋषि सनवाल, सुभेंदु, नवीन एवं सौरभ पंत द्वारा प्रतिभागियो को अपना स्टार्टअप कैसे शुरू करे आदि के संबंध में केस स्टडीज के माध्यम से देश एवं विदेशों में स्थापित नवाचारी विचारो की जानकारी दी गई।
बूट कैंप में प्रतिभागियों द्वारा 16 विभिन्न नवाचारी विचार प्रस्तुत किए गए, जिसमे से 10 नवाचारी विचार राज्य स्तर पर पुरस्कृत किए जाने हेतु चयनित किए गए। डाइट लोहाघाट के प्रधानाचार्य खेतवाल द्वारा प्रतिभागियों को बूट कैंप का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु अपील की।
बूट कैंप में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों को आर. बी.आई. के माध्यम से अपने नवाचारी विचारो को और अधिक सुदृढ़ करने तथा विभिन्न लाइसेंस, एन. ओ.सी. प्राप्त किए जाने के लिए हैंडहोल्ड सपोर्ट प्राप्त किए जाने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र दीपक मुरारी,प्रतिभागियो समेत अन्य उपस्थित रहे।