लोहाघाट। कृष्ण चंद्र भट्ट रामलीला में 25 वर्षों से लीला निर्देशक का कार्य कर रहे हैं। सहायक अध्यापक श्री भट्ट लगातार 1999 से भिगराडा रामलीला में हारमोनियम में अपनी सेवा देकर अच्छे से कलाकारों चयन कर रामलीला को दिन प्रतिदिन रोचकता प्रदान कर रहे हैं। आपके द्वारा भिगराड़ा रामलीला में महिला पत्रों को भी काफी संख्या में स्थान दिया गया है भिगराडा की रामलीला अपने आप में मानी जानी रामलीला मानी जाती है इसमें आसपास की ग्राम सभा खरही चल्थियाॅ गडयूडा का भी काफी सहयोग रहता है। लीला निदेशक कृष्ण चंद्र भट्ट के द्वारा इस कार्य का शुभारंभ 1999 में पहली बार किया गया था इससे पहले इन्होंने अपनी भूमिका रामलीला में राम लक्ष्मण कैकेई सुलोचना और भी अनेक पत्रों के रूप में निभाई है। रामलीला में कार्य करने से इनके जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। तथा आध्यात्मिक की तरफ जुड़ने का एक मार्ग मिला। उनका मानना है की रामलीला में जिस भी पत्र ने मन से कार्य किया है। उसे पर प्रभु राम की कृपा अवश्य रहती है उसे जीवन में कभी किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। आज तक के कितने भी राम लक्ष्मण के पात्र रहे वह सभी बच्चे आज अच्छी जगह पर हैं।