लोहाघाट। जनपद की प्रतीष्ठत शिक्षण संस्था ऑकलैंड पब्लिक स्कूल के कर्मठ अध्यापक एवं स्काउट गाइड के ब्लॉक सचिव गिरीश जोशी का बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में निधन होने का समाचार मिलते ही यहां शैक्षिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।युवा शिक्षक श्री जोशी अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्र छोड़ गए हैं इनके द्वारा ओपीएस में अनेक कार्यक्रमों के जरिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। स्काउट जिला कमिश्नर श्याम चौबे की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में बताया गया कि श्री जोशी के प्रयासों से यहां के कई छात्रों को राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार मिला। इस अवसर पर स्काउट मास्टर प्रमोद पाटनी, नवीन पांडेय, भूपेश देव, प्रकाश बोहरा, राजू शंकर जोशी, हरिहर भट्ट, नवीन जोशी, नीलम चंद, तनुजा राय ने शोकोद्वगार व्यक्त किए ओपीएस में भी दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।