लोहाघाट। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर गरीब, बेसहारा एवं असहाय लोगों को कानूनी व सामाजिक रूप से सहारा देने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। न्यायमूर्ति जीआईसी मैदान में राज्य एवं जिला विधिक सेवा बाद प्राधिकरण तथा बहु उद्देशीय विशाल शिविर का उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा दूर दराज क्षेत्रों में ऐसे शिविरों के आयोजन से जहां लोगों को विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारियां मिलती हैं , वहीं उन्हें एक ही स्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष कहकशा खान ने न्यायमूर्ति तिवारी का स्वागत करते हुए कहा जिनकी कहीं सुनवाई नहीं होती है, उनके लिए विधिक साक्षरता शिविर बहुत बड़ा सहारा बन रहे हैं। इन शिविरों की उपयोगिता उस वक्त साकार होती है, जब टूटे हुए परिवारों को भावात्मक रूप से जोड़ कर बच्चों को माता-पिता का प्यार एवं दुलार लौटाया जाता है। बीजीसी भास्कर मुरारी एवं एडवोकेट आलोक पांडे के संचालन में हुए समारोह में मुख्य अतिथि के सम्मान में जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने विधिक साक्षरता कार्यक्रम के तहत समसामयिक विषयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से गरीब लोगों को निशुल्क कान सुनने की मशीन, व्हील चेयर, बैसाखी तथा गरीबों को आवासीय सुविधा के प्रमाण पत्र वितरित किये गए। मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम चौबे, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, पूर्णागिरि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शुक्ला ने न्यायमूर्ति समेत सभी का भावपूर्ण स्वागत किया। श्री शुक्ला द्वारा इस अवसर पर 100 गरीब महिलाओं के लिए अपनी ओर से साल उपलब्ध कराए गए थे न्याय मूर्ति एवं उनकी धर्मपत्नी मंजू तिवारी ने स्मृति पौध लगाकर जिले की शिक्षा के उद्गम केंद्र रहे इस विद्यालय का निरीक्षण कर प्रधानाचार्य के प्रयासों को सहारा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी पासबोला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व न्यायमूर्ति के यहां पहुंचने पर जिला अध्यक्ष कहकशा खान, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, एसपी देवेंद्र पिंचा,सिविल जज हेमंत राणा, सीजेएम अरुण बोरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट जहांआरा अंसारी, टनकपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट नितिन शाह, सीडीओ आर एस रावत एवं एसडीएम रिंकू बिष्ट,चंपावत के सौरभ असवाल ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर तीन दर्जन से अधिक विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही उन्हें रियायती दरों पर सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। न्यायमूर्ति ने स्टालों का निरीक्षण किया। आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा स्टाल में काफी भीड़ देखी गई। चिकित्सा विभाग द्वारा आज सर्वाधिक 64 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए, जिसमें 28 ऐसे मानसिक रोगियों के भी प्रमाण पत्र बनाए गए जो कई वर्षों से यहां डॉक्टर ना होने के कारण इन सुविधाओं से वंचित थे। आयोजन को सफल बनाने के लिए न्यायिक टीम ने जिलाधिकारी श्री पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी की सेवाओं की सभी ने सराहना की।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!