लोहाघाट। वैसे तो लोग अपने घरों को साफ सुथरा रखते आते हैं, लेकिन उन्हीं लोगों को अपने आसपास सफाई करने के लिए किसी स्वच्छता अभियान का इंतजार करना पड़ता है ।हालांकि हम अपने घर का कूड़ा दूसरे के आंगन में डालकर स्वयं को सफाई पसंद होने का दावा करते आ रहे हैं । लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सरकारी सेवा में रहते हुए अपने कार्यालय व उसके परिसर को साफ सुथरा व उसे फुलवारी से सजाये रखने में ही अपनी खुशी मानते आ रहे हैं ।लोहाघाट के राजकीय पशु चिकित्सालय में अनुदेशक के पद पर कार्यरत पशु चिकित्सालय के हरि नंदन पुनेठा एक ऐसे कुर्मी है जिन्हें स्वच्छता के लिए किसी अभियान की जरूरत नहीं पड़ती है। श्री पुनेठा रोज कार्यालय व उसके परिसर को अपने घर की तरह सफाई करते आ रहे हैं ।परिसर में कृत्रिम गर्भादान के लिए रोज तमाम गाये आती रहती हैं लेकिन कहीं भी गोबर या गंदगी आपको नहीं मिलेगी जबकि यहां कोई स्वच्छता कर्मी तैनात नहीं है। श्री पुनेठा का कहना है कि जहां से उनके बच्चे पलते आ रहे हैं, वह स्थान मेरे लिए घर के समान ही है। यही नहीं इनके द्वारा चिकित्सालय परिसर में अपने स्तर से कई फलदार वृक्ष भी लगाकर परिसर को हरा भरा बनाया हुआ है।
बॉक्स-
जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डी .के .चंद का कहना है, कि हरिनंदन पुनेठा ऐसे कर्मचारी हैं जो हमेशा पशु अस्पताल व परिसर को चमकाये रखने के साथ स्टाफ की कमी के बावजूद अन्य सभी कार्य करते आ रहे हैं । इनमें सीखने की काफी बड़ी ललक है । चिकित्सालय में कोई स्वच्छक भी नहीं है इसके बावजूद भी श्री पुनेठा पशु चिकित्सालय की साफ सफाई अपने घर की तरह करते आ रहे हैं।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!