चंपावत। कलक्ट्रेट में सामूहिक रूप से सद्भावना दिवस मनाया गया। सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्र के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है। जिलाधिकारी कार्यालय चम्पावत में कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी भगवत प्रसाद पाण्डेय द्वारा सदभावना दिवस शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिला कार्यालय परिसर के विभिन्न अनुभागों, विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।
उधर जी आई सी, खेतीखान में आयोजित सद्भवना दिवश के अवसर पर बच्चो की भाषण,निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इससे पूर्व भारत रत्न राजीव गांधी का भाव पूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ देश मे सद्भवना बनाये रखने का सकंल्प लिया गया इस अवसर पर कैलाश जोशी , विद्यासागर लोहनी,हरीश चंद्र गहतोड़ी,कैलाश जोशी, नीरज जोशी, डॉ दिवाकर भट्ट,गुंजन सक्टा,कविता ढेक, मधुसूधन जोशी,जितेंद्र पचौरी, आदि शिक्षक मौजूद थे