चंपावत लोहाघाट। कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश वीरों को वंदन कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्राम सुई खैसकाण्डे लोहाघाट जिला चंपावत एवं ग्राम कर्ण करायत चंपावत में पहुंचकर क्रमशः स्वतंत्रता सेनानी विशराम खर्कवाल (सुई खैसकाण्डे), और जीवन चंद्र, बलबीर सिंह मेहरा (अशोक चक्र) और बिशन सिंह करायत (स्वतंत्रता सेनानी) के सिविल प्रशासन पंचायत व ब्लॉक लेवल कार्यक्रम के तहत भाग लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, डीडीओ विमी जोशी, खंड विकास अधिकारी लोहाघाट अशोक सिंह अधिकारी, क्षेत्र के ग्राम प्रधान भूवन चौबे व आईटीबीपी के हिमवीर, स्वतंत्रता सेनानी व शहीद हुए सैनिकों के परिजन, स्कूली बच्चे, ग्रामवासी, महिला मंगल दल, आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ता, तथा आसपास के महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे,
सर्वप्रथम कार्यक्रम में प्रभात फेरी व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भारत माता के जयकारों के साथ शहीद अमर रहे नारों से आसमान गूंजता रहा दोनों ग्रामों में कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के प्रधानों द्वारा की गई तथा शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का शॉल भेंट कर सम्मान किया गया राष्ट्रीय गान की शुरुआत के साथ राष्ट्रीय झंडा फहराया गया साथ ही उपस्थित गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए,
तो वही कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत द्वारा पुष्प अर्पित किए, साथ ही स्वतंत्रता सेनानी के परिवारजनों ने संपूर्ण प्रशासन एवं आईटीबीपी के कमांडेंट का धन्यवाद दिया और शहीदों के स्थान को पर्यटक स्थल बनवाने की प्रशासन से की मांग।
तो वहीं सिविल प्रशासन से आए मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने सभी ग्राम वासियों व आईटीबीपी को धन्यवाद करते हुए शहीद परिवारों के मांगों को पूर्ण करने हेतु आश्वासन दिया
आइटीबीपी कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत द्वारा संबोधन में सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व शहीदों के परिवारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी ग्राम वासियों को ग्राम में ही रहकर आधुनिक खेती करने की सलाह दी।