लोहाघाट। एसएसबी के गुरिल्लों द्वारा रोजगार एवं पेंशन देने की मांग को लेकर आज अल्मोड़ा में आंदोलन के पांच हज़ार दिन पूरे होने पर निकाली जाने वाली महारैली में भाग लेने के लिए जिलाध्यक्ष ललित बगौली के नेतृत्व में सैकड़ों गोरिल्ला यहां से अल्मोड़ा के लिए कूच कर गए हैं। मालूम हो कि एसएसबी के गुरिल्ला द्वारा लंबे समय से भारत सरकार से मांग करते आ रहे हैं कि जो गुरिल्ला सेवा देने के योग्य हैं उन्हें सरकारी नौकरी तथा जो वृद्ध हैं या उनकी मृत्यु हो चुकी है उनके परिवारों को पेंशन सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। हालांकि सरकार द्वारा एसएसबी के माध्यम से गुरिल्लों का सत्यापन किया जा चुका है, लेकिन यहां गुरिल्लों की मांग है कि जितने भी गुरिल्ले एसएसबी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, सभी को समान अवसर मिलने चाहिए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि चंपावत जिले के गुरिल्लों को पिछले 22 वर्षों से उन्हें न्याय देने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे ललित बगौली कई बार पुलिस के डंडों से इतने चोटिल हुए हैं कि उनका एक पाव कमजोर हो गया है। बगौली का कहना है कि वह इस मांग को लेकर अंतिम समय तक लड़ते रहेंगे।