लोहाघाट। पुलिस द्वारा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में नशा ,यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा एवं पुलिस विभाग में रोजगार की संभावनाएं विषय पर स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है ।जीआईसी किंमतोली में बालसखा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पंचेश्वर कोतवाली के एसआई बी सी आर्या ने कहा आज कुछ लोग धन के लालच में नशे का कारोबार कर दूसरों के बच्चों का भविष्य समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोग समाज व राष्ट्र के दुश्मन होते हैं।इनसे बचने की आवश्यकता है।ऐसे लोगों की पहचान होने पर तत्काल पुलिस को जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करने, महिलाओं, छात्राओं के साथ किसी प्रकार की अप्रिय वारदात एवं उन्हें अपने जाल में फंसाने वालों की भी सूचना पुलिस को दें जिसमें उनकी पूरी मदद की जाएगी। एसआई आर्या ने कहा युवक एवं युवतियों के लिए पुलिस विभाग में रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने पुलिस आरक्षी एवं एसआई भर्ती के मानकों, शारीरिक योग्यता एवं परीक्षा के नियमों की भी जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को नियमित अभ्यास व दौड़ लगाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत तथा संचालन हरीश सिंह अधिकारी ने किया।बाल सखा प्रकोष्ठ प्रभारी मुरली मनोहर एवं सह प्रभारी दिनेश सोराड़ी समेत प्रधानाचार्य ने आभार जताया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।