चंपावत। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के बाद से जिला पंचायत का बोर्ड अस्तित्व में आ गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में होने के कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में सीडीओ डॉ जीएस खाती ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा को शपथ दिलाई जबकि बाद में स्वयं अध्यक्ष द्वारा 9 महिलाओं सहित 4 पुरुष जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत बोर्ड में कुल 15 सदस्य हैं भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत की अध्यक्षता, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश बिष्ट एवं मोहित पाठक के संचालन में हुए समारोह में मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे ने सभी को बधाई देते हुए कहा मुख्यमंत्री के मॉडल जिले में जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए समर्पित होकर कार्य करना होगा।
अध्यक्ष आनंद अधिकारी ने सीडीओ डॉ खाती के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा मेरी प्राथमिकता गांव के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचना होगा। उन्होंने सभी जिला पंचायत सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए कहा हम सब मिलकर सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ कार्य करेंगे। सभी सदस्यों व अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का माल्यार्पण करने की लोगों में होड़ लगा रही तथा देर तक यह कार्यक्रम चलता रहा। पंचायती चुनाव में भाजपा का परचम लहराने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत ने कहा कि हम सब पर मुख्यमंत्री जी की ऐसी छत्रछाया है कि हमारा आम जनता में विश्वास बना रहना चाहिए। भाजपा प्रांतीय कार्यकारणी के सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडे,सतीश चंद्र पांडे तथा नगर पालिका की चेयरमैन प्रेमा पांडे ने नवनिर्वाचित बोर्ड को बधाई देते हुए अपने अनुभव सांझा किए।
विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने सभी प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री की ओर से बधाई देते हुए उनका संदेश सुनाया। अध्यक्ष अधिकारी ने मुख्य अतिथि समेत सभी विशिष्ट अतिथियों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए।समारोह में अध्यक्ष की माता भागीरथी देवी, पिता दिलीप सिंह अधिकारी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंपावत की ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, बाराकोट की सीमा विश्वकर्मा, लोहाघाट के महेंद्र सिंह ढेक, सचिन जोशी, सुरेश जोशी समेत जिले भर के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता आए हुए थे। जिला पंचायत के कर्मचारियों की ओर से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विजय उप्रेती एवं एकाउंटेंट विनोद जोशी द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का भावपूर्ण स्वागत किया गया।
इन सदस्यों ने ली शपथ _
चंपावत। शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वाले सदस्यों में योगेश जोशी, मनीषा कालाकोटी, अशोक मेहरा,आशा अधिकारी, सोनू बोहरा,निर्मला महाराना,सरस्वती चंद्र, कृष्णानंद जोशी, शैलेश जोशी, पुष्कर राम, सुनीता जोशी एवं अनीता प्रथोली शामिल थे।



