देवीधुरा। देवीधुरा के बग्वाल मेले के पीछे यहां के शौर्य, पराक्रम, आध्यात्मिक एवं पौराणिक
गौरव गाथाएं छुपी हुई हैं। वाराही धाम में मां वाराही के विभिन्न रूपों में पूजा अर्चना होती है, यह बात वाराही मंदिर ट्रस्ट के पहले अध्यक्ष एवं रेलवे डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर के पूर्व महानिदेशक हीरा बल्लभ जोशी ने कही। अपरिहार्य कार्य के चलते मेला उद्घाटन समारोह में शामिल न हो पाए जोशी ने अपने संदेश में आयोजन के मुख्य अतिथि समेत सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रकृति ने वाराही धाम को एक अलौकिक रूप एवं स्वरूप दिया हुआ। यह एक पीठ नहीं धाम है। यहां उनकी कृपा के बिना पत्ता तक नहीं हिलता है। उन्होंने कहा यहां पर जो कुछ भी अनुष्ठान होते हैं, उसकी प्रेरणा उन्हें मां वाराही से ही मिलती है।
