लोहाघाट। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख आस्था के केंद्र रिश्वेश्वर महादेव मंदिर में इस वर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 10 अगस्त से किया जाएगा। जिसके लिए आम सहमति के आधार पर शिक्षाविद नाथूराम राय को मुख्य संयोजक बनाया गया है। जबकि मुख्य यजमान सुरेंद्र सिंह होंगे।यह निर्णय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं की मौजूदगी में लिया गया। पहले कथा को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन राय को इस धार्मिक आयोजन का मुख्य संयोजक का दायित्वों दिए जाने पर सभी ने अपनी सहमति जताई। मंदिर के पुजारी एवं महंत की देखरेख में होने वाली इस कथा को भव्य व आकर्षक रूप देने में सभी बारह गांव के लोग अपना पूरा सहयोग देंगे।
बैठक में एडवोकेट नवीन मुरारी, सतीश चंद्र पांडे, गोविंद बोहरा, दीवान पुजारी, प्रकाश राय, भैरव राय, जीवन मेहता, शैलेंद्र राय, सुरेंद्र सिंह, आन सिंह मनराल आदि तमाम लोग मौजूद थे। मुख्य संयोजक राय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भगवान शिव से प्रार्थना की कि हम सब लोगों को इतनी शक्ति व सामर्थ दें कि इस महान कार्य को निर्विघ्न रूप से संपन्न करा सके।
