
उधर सूखे से निपटने के लिए जल संस्थान द्वारा रणनीति तैयार कर ली गई है जल संस्थान के ईई युनुस बेलाल के अनुसार पेयजल संकट दिनो दिन गहराता जा रहा है। विभाग द्वारा अभी तक किए गए सर्वेक्षण के अनुसार नगरीय क्षेत्रों में समूचा लोहाघाट नगर गंभीर पेयजल संकट की चपेट में आ चुका है जबकि चंपावत नगरपालिका क्षेत्र के 9 तथा टनकपुर के आधा दर्जन वार्डो में पेयजल संकट पैदा हो गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों मे 34 क्षेत्र पेयजल संकट के लिए चयनित किए गए हैं। विभाग द्वारा इन स्थानों में टैंकर व पिकअप के जरिए जलापूर्ति की जाएगी।जिसके लिए 15 मार्च को टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। टैंकर व पिकअप द्वारा बाराकोट वह धौन से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।विभाग द्वारा 640 हैंडपंपों को सुचारू रखने के भी प्रयास किए गए हैं। जहां कहीं हैंडपंप खराब होंगे उन्हें शीघ्र स्थानीय स्तर पर ठीक कर चालू किया जाएगा।