लोहाघाट। क्षेत्र में आई फ्लू एवं डेंगू की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा कमर कस ली है होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ जे एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नगरकोटी के दिशा निर्देशन में लोहाघाट की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ उर्मिला बिष्ट के नेतृत्व में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित करने शुरू कर दिए गए हैं ।बृहस्पतिवार को आयोजित शिविर में आई फ्लू एवं डेंगू से बचाव सहित अन्य प्रकार के 106 रोगियों का उपचार कर उन्हें रोग से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए । शिविर में डा बिष्ट ने रोगियों को होम्योपैथी चिकित्सा के लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि यह ऐसी निरापद दवा है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है तथा यह जड़ से रोग का निवारण करती है। शिविर में रोग प्रतिरोधी क्षमता में वृद्धि के लिए निशुल्क दवाओ का वितरण भी किया गया। मालूम हो कि डॉ उर्मिला बिष्ट द्वारा यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद महिला रोगियों की तादाद दिनों दिन बढ़ती जा रही है शिविर के संचालन में फार्मासिस्ट उपेंद्रनाथ गुप्ता, भुवन चंद्र उपाध्याय आदि ने सहयोग दिया।