लोहाघाट। राष्ट्रीय राजमार्ग में हाई कोर्ट के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संगठन, वन विभाग,एवं राजस्व विभाग द्वारा अभी तक 104 लोगों का चिह्निकरण किया गया है।तथा यह कार्य अभी जारी है। एन एच के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार के अनुसार 104 लोगों को नोटिस भी जारी किये जा चुके हैं। जिसमें कुछ लोगों ने अपने ढाबों को स्वयं तोड़ दिया है। नोटिस मिलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिशासी अभियंता के अनुसार चिह्निकरण का कार्य पूरा होने के बाद यदि लोग स्वयं अपने अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उन्हें तोड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा।