चम्पावत। अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाये जाने तथा मादक पदार्थों के तस्करों के विरूध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा रेलवे कालोनी मोड, टनकपुर से अभियुक्त विशाल मिश्रा पुत्र सर्वेश मिश्रा, निवासी वार्ड न0 04, मछली गली, टनकपुर, उम्र-19 वर्ष के कब्जे से 3.40 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।