चंपावत। सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर , डी.आर.डी. ए. तथा रीप कार्यालय चंपावत मे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया !
सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी के नेतृत्व मे चलाये गये इस विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में विकास भवन परिसर की सफाई के साथ साथ कार्यालय में लंबे समय से पडी निष्प्रयोज्य व बेकार पडी सामाग्री/दस्तावेजों का निस्तारण, ई- वेस्ट कम्यूटर संबंधी निष्प्रयोज्य सामाग्री का निस्तारण, कार्यालयी दस्तावेजों को व्यवस्थित करना आदि कार्य किये गए।
ए. पी. डी विम्मी जोशी ने बताया कि दिनांक 14 से 22 जनवरी 2024 तक जनपद के नगर, स्थानीय निकायों में प्रत्येक वार्ड में सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम व विशेष स्वच्छता अभियान का संचालन किया जायेगा।
कार्यक्रम के सफल संचालन व प्रबंधन हेतु प्रत्येक वार्ड में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है।
आज के विशेष स्वच्छता अभियान में रीप के जिला प्रबंधक शुभंकर कुमार झा, सहायक प्रबंधक प्रकाश चंद्र पाठक, सचिन चंकवान, अतुल सिरस्वाल, एन.आर.एल.एम के जिला थिमैटिक विशेषज्ञ कैलाश चंद्र, दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के जिला प्रबंधक सूर्यकान्त शर्मा, ग्रामीण वित्त समन्वयक चंद्रशेखर , मनरेगा के एई. ओली तथा अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले के लोहाघाट,बाराकोट, पटी,टनकपुर,बनबसा मैं भी ये अभियान की शुरुआत की गई।