ग्राम्य विकास विभाग चम्पावत के अंतर्गत संचालित रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के इनक्यूबेशन मैनेजर पंकज बिष्ट व टीम सदस्य प्रतिभा पपनै द्वारा बताया गया कि रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर उत्तराखंड सरकार की ग्रामीण उद्यिमयों को व्यावसायिक मंच प्रदान करने और उद्यिमयों में व्यवसायिक कौशल को विकसित करने के लिए नवाचार पहल है। जिसके अंतर्गत जनपद चंपावत में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को तलाश कर आफलाइन व ऑनलाइन व्यावसायिक मंच प्रदान किया जा रहा है । जिसमें
जिलााधिकारी नवनीत पांडे , मुख्य विकास अधिकारी एस के सिंह और परियोजना निदेशक डीआरडीए आशीष पुनेठा और सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए विमी जोशी से समय समय पर प्राप्त कुशल मार्गदर्शन के कारण आज जनपद चंपावत में आयोजित संगज्यू महोत्सव में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के इन्क्यूबेटी अमित शर्मा द्वारा पोर्ट्रेट आर्ट व अनु हरबोला बसंत हरबोला द्वारा स्टोन आर्ट का स्टाॅल लगाये गए महोत्सव में उपस्थित माननीयों, अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सम्मानित जनता के लिए अपने आप में आकर्षण का केन्द्र रहे जिनका लोगों द्वारा सेल्फी प्वाइंट के रूप में काफी उपयोग कर कार्यक्रम का आनंद लिया गया। प्रतिभा के धनी अमित शर्मा व अनु हरबोला द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का लाईव पोर्ट्रेट आर्ट और स्टोन आर्ट तैयार कर माननीय मुख्यमंत्री जी को उपहार स्वरूप प्रस्तुत किया ।