चंपावत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भी लोगों ने अपने-अपने अंदाज एवं भावनाओं से मनाया। कहीं महिलाओं ने शगुन के गीत गाकर उन्हें बधाइयां दी तो कहीं स्मृति पौध लगाए गए, कहीं रोगियों को फल वितरित किए गए, तो कहीं रुद्राभिषेक किया गया, तो कहीं उन्हें युगावतार मानकर उनका जन्मदिन मनाया गया। नेपाल के सीमावर्ती गांव मंडलक में मोदी जी को वयोवृद्ध महिला एवं पुरुषों ने “मोदी ज्यू जी – रया जाग रया देश सेवा लीजि तुम्हु हन हमारी उम्र लगी जौ” जैसी भावनाएं व्यक्त कर उन्हें चिरायु रखने की भगवान से प्रार्थना की गई। यहां प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश उपाध्याय समेत दया कृष्ण उपाध्याय, मोहन सिंह पुजारी, परमानंद जोशी, मथुरा दत्त पचौली, मनी देवी, गोदावरी, कुंती देवी, भागीरथी देवी, का कहना था कि देश में विषम परिस्थितियों में लगातार जो परिवर्तन हो रहा है उसे कोई साधारण मानव नहीं महा मानव ही कर सकता है। और मोदी जी राष्ट्र को मजबूत करने का जो लगातार प्रयास कर रहे हैं इसके लिए हमने अपनी आयु सहर्ष देने के लिए तैयार है। इसके लिए उन्होंने भगवान से भी प्रार्थना की है। उधर बाराही धाम के संस्कृत महाविद्यालय के बच्चों एवं आचार्यों ने मोदी जी की लंबी आयु एवं लंबे समय तक उनका देश को नेतृत्व मिलने के लिए सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक कर भगवान शंकर को प्रसन्न किया गया ।