चम्पावत lउच्चशिक्षा विभाग उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में कार्यरत प्राध्यापकों के गुणवत्ता उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत पहले चरण में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में सेवारत चालीस प्राध्यापकों द्वारा शैक्षिक भ्रमण जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्ली में कर लौटे l
डॉ. अंजू अग्रवाल, निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में शिष्टाचार मुलाकात किया जिसमें अन्य अधिकारीगण डॉ. आर. एस. भाकुनी, डॉ. हरीश सिंह नयाल, डॉ. गोविंद पाठक उपस्थित रहे l
इस अवसर पर डॉ. प्रकाश लखेड़ा, नोडल ऑफिसर, मुख्यमंत्री उच्चशिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के नेतृत्व में डॉ. रोहित कुमार काण्डपाल, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. आशीष अंशु, एवं डॉ. विद्या ने शिष्टाचार मुलाकात किया l

विगत 24 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित भ्रमण दल को प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर राजकीय महाविद्यालय रायपुर देहरादून से 24 मार्च को रवाना किया गया।उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के समृद्व प्राकृतिक संसाधनों की तरह ही यहॉ की उच्चशिक्षा को भी समय रहते समृद्व और सशक्त बनाया जाना है। प्रतिभागी प्राध्यापक जेएनयू की उच्चशिक्षा को देखें समझें और प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार नवीन तत्वों को उच्चशिक्षा में शामिल करें l

उत्तराखण्ड के 13 जिलों के कुल 117 महाविद्यालयों में से 40 प्राध्यापकों का इस योजना के अंतर्गत चयन किया गया। योजना के अंतर्गत पौड़ी गढ़वाल से 05, नैनीताल से 06, पिथौरागढ़ से 02, रुद्रप्रयाग से 02, बागेश्वर से 02, चमोली से 03, उत्तरकाशी से 01, टिहरी गढ़वाल से 04, हरिद्वार से 04, देहरादून से 03, उधम सिंह नगर से 03 चंपावत से 01, तथा अल्मोड़ा से 04, प्राध्यापकों का चयन किया गया, जो सामाजिक विज्ञान के विभिन्न विषयों से संबंधित थे जिसमें इतिहास के 06, भूगोल के 06, अर्थशास्त्र के 02, राजनीति विज्ञान के 07, हिंदी के 05, संस्कृत के 02, मनोविज्ञान के 01, शिक्षाशास्त्र के 02, समाजशास्त्र के 05, अंग्रेजी के 03, और गृह विज्ञान के 01 प्राध्यापक का इस योजना के अंतर्गत चयन किया गया था।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी, डॉ. प्रकाश लखेड़ा द्वारा चयनित 40 प्राध्यापकों की ओर से मुख्यमंत्री जी, उच्च शिक्षा मंत्री और विभागीय सचिव और निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, सह निदेशकों एवं समस्त प्राचार्यो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!