लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में नमामि गंगे व अर्थ गंगा परियोजना के अन्तर्गत आज आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ” हर घाट तिरंगा, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋषेश्वर बाबा के मंदिर में लोहावती नदी के तट पर तिरंगा फहराया गया जिसमें ऋषेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर , पूजारी, श्रद्धालु जनों ने प्रतिभाग किया और लोहावती नदी को पालिथीन व कूड़ा कचरा मूक्त करने का संकल्प लिया, बड़े हर्षोल्लास के साथ प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम “हर घाट तिरंगा ,हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया गया जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय के नमामि गंगे के छात्र, छात्राओं , नेशनल केडेट कोर , रोवर रैंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा भूतपूर्व छात्र संघ, अनिल कुमार जोशी भी उपस्थित रहे। प्राचार्य ने कहा कि गंगा के स्वच्छ रहने और तिरंगे के फहराने तक हमारा अस्तित्व बना रहेगा। इस कार्यक्रम में नमामि गंगे नोडल डॉ सुमन पान्डेय्, द्वारा लोहावती नदी को प्रदूषण व पालिथीन मुक्त करने का संकल्प लिया। मोहनानंद ने भारत सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना की, भूतपूर्व छात्र संघ अनिल कुमार जोशी द्वारा लोहावती नदी को साफ और प्रदुषण मुक्त करने के संकल्प के साथ बताया बारह गांव के देवडागरों के लिए पवित्र स्थान है ,नमामि गंगे सदस्य डॉ लता कैड़ा व डॉ कमलेश सक्टा के साथ-साथ डॉ बंदना चंद, डॉ अनिता टम्टा डॉ सुनील कुमार, डॉ उपेन्द्र सिंह चौहान सभी का सहयोग रहा इस कार्यक्रम में भावना, गीतांजलि,, पूर्णिमा, कविता, विवेक,राहूल,कमल , हिमांशु, सौरभ, रोहित , आरती संगीता रजत, नवीन,पंकज, अनिल,सुनिल, कविता, ममता, सोनू ,ने सहयोग किया, समस्त कार्यक्रमों को संचालित डॉ कमलेश सक्टा द्वारा लोहावती में जन-जागरूकता अभियान के साथ भविष्य में लोहावती को स्वच्छ करने के साथ साथ तिरंगे की तरह लोहावती का भी सम्मान करने का संकल्प लिया।