लोहाघाट स्थित प्रसिद्ध माँ झूमाधुरी मेला संपन्न होने के बाद पाटन पाटनी एवं रायकोट महर गाँव के युवाओं द्वारा खाल तोक महोत्सव स्थल से लेकर झूमाधुरी मंदिर तक रास्तों में जगह जगह बिखरा हुआ कूड़े का निस्तारण किया।
महोत्सव समिति अध्यक्ष मोहन पाटनी ने बताया कि युवाओं द्वारा प्लास्टिक की बोतलें, पन्नी, कपड़े के बैग आदि का निस्तारण किया जिससे गाँव में महामारी एवं गंदगी न फैल सके।
उन्होंने बताया कि चार दिवसीय महोत्सव के बाद पूरे मेला क्षेत्र में सैंकड़ों किलो कूड़ा हुआ था जिसका निस्तारण किया गया । मालूम हो कि झूमाधुरी मंदिर के जंगल में पाटन पाटनी एवं रायकोट के पालतू पशु चरने हेतु जाते हैं एवं मंदिर में भक्तों का आवागमन हर दिन रहता है।
महोत्सव समिति पिछले कई वर्षों से इसी प्रकार से सफ़ाई अभियान का संचालन कर रही है जिसमे गाँव के युवकों द्वारा सराहनीय योगदान दिया जाता है।
सफ़ाई अभियान में पप्पू बोहरा, धन सिंह पाटनी, रमेश पाटनी,शशांक पांडेय, मदन विश्वकर्मा, सचिन विश्वकर्मा, विनीत पाटनी, आदित्य विश्वकर्मा,पंचदेव पांडेय, मनमोहन पाटनी, अजय विश्वकर्मा,पंकज बोहरा, योगेश महर, राहुल महर,मोहित पांडेय, उमेश विश्वकर्मा,नीरज,आदित्य,सागर,आयुष,सार्थक, साहिल, ऋषभ,आकाश,
रजत,निमित विश्वकर्मा सुंदर सिंह, समेत कई लोग मौजूद रहे।