चंपावत। पुलिस उपाधीक्षक विपिन चंद्र पंत को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक मिलेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह समारोह पूर्वक यह पदक उन्हें देंगे। पंत पुलिस विभाग के ऐसे कार्य व व्यवहार कुशल अधिकारी हैं। जिन्हें इससे पहले सराहनीय सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक के अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त तरीके से अपराधों की विवेचना कर ब्लाइंड अपराधो का अनावरण करने के साथ पहली बार इनके द्वारा डीएनए टेस्ट के द्वारा भी अपराधियो तक पुलिस की पहुंच बनाने की शुरुआत की थी। सोशल पुलिसिंग की कार्यशक्ति को बढ़ावा देते आ रहे पंत को कई बार आम जनता द्वारा भी इन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनके द्वारा जनता व पुलिस को एक दूसरे के पूरक बनाने,दोनों के मध्य सहयोग और समन्वय स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाने के लिए यह विशेष रूप से जाने व पहचाने जाते हैं।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS