लोहाघाट । क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज कुमार ने अपना जन्मदिन नए अंदाज़ में मनाया।
उन्होंने अपनी जन्मदिन की ख़ुशी को राजकीय चिकित्सालय में लावारिस पड़े एक व्यक्ति एवं दीप मेडिकल के सामने ठंड से सिकुड़ रहे दूसरे व्यक्ति को उनके अंगवस्त्र देकर उनके मुरझाए चेहरों में ख़ुशियाँ बिखेर दी। साथ ही उन्होंने एक दसवी कक्षा के ग़रीब छात्र को मास्टरमाइंड किताब भी भेंट की।
सूरज के इस सराहनीय प्रयास को देखकर उनके मित्र आयुष आर्य ने दोनों ज़रूरतमंदों को टोपी एवं मोज़े भी उपलब्ध कराये। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन जोशी,कमल कुमार,आयुष आर्य,राकेश कुमार,आदि लोग मौजूद रहे।