चंपावत।मकर संक्रांति पर्व पर आर्य समाज टनकपुर में यज्ञ के उपरांत ‘नशा हटाओ जीवन बचाओ’ एवं ‘नारी सेवा उत्थान समिति’ के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता अभियान चलाकर स्वयं सहित दूसरों को भी ‘सामाजिक बुराईयों से दूर, शाकाहार जरूर’ का सन्देश दिया गया। विम्मी चड्ढा,राजीव आर्य व पुरोहित विमल अग्निहोत्री के संचालन में संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने स्वामी दयानन्द के सिद्धांत- ‘संसार का उपकार करना इस समाज का मुख्य उद्देश्य है’ पर जागरूक कर बताया कि यह पर्व सेवा और परोपकार का पर्व है।जो हमें मानव के साथ-साथ निरीह पशु पक्षियों व जीव-जन्तुओं को जीवन देकर उनके प्रति भी उपकार करने को प्रेरित करता है। इस अवसर पर श्याम सिंह संदीप मेहरोत्रा अग्निवेश डॉ. मनुश्रवा लज्जावती भगवती सुधा आर्य सरला कृष्णा गुप्ता बीना अनीता रंजना कनिका पलक ख्याति साक्षी स्वस्ति हर्षिता व हार्दिक आदि उपस्थित रहे।उक्त अवसर पर भजन कीर्तनों सहित ऋषि लंगर का भी आयोजन हुआ।