लोहाघाट। छमनिया कैंप, लोहाघाट में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 36वीं वाहिनी द्वारा , आज दिनांक; 07 06 2024 को वाहिनी कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के दिशा निर्देशन में स्थानीय गांव सूई खेसकांडे में वरिष्ठ नागरिकों के साथ हिमवीरों द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को सामान्य प्रोटोकॉल के अनुसार आईoटीoबीoपी के योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया, एवं योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने से होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों एवं हिमवीरों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ग्राम प्रधान भुवन चंद्र चौबे द्वारा सभी को संबोधित किया गया और योग को नियमित रूप से अपने जीवन में शामिल करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल 36 वाहिनी के उप सेनानी / जीडी राजेश मीणा, राजकुमार बोहरा, सहायक सेनानी/ जीडी विकास दहिया, अनिल कुमार, जगदीश प्रसाद चान्दोलिया, एवं हिमवीर पदाधिकारीयों के साथ स्थानीय ग्रामीण रमेश खर्कवाल, ताराचंद खर्कवाल, सचिन जोशी, केशव चौबे, चंद्रकांत चौबे, महेश बैज सहित आदि वरिष्ठ नागरिक एवं बच्चे उपस्थित रहे।