चंपावत। लोहाघाट विकास खंड में एनआरएलएम द्वारा गठित व ग्रामोत्थान परियोजना में अनुबंधित 05 महिला आजीविका सकुल संघों में नियुक्त स्टाफ व आईपीआरपी हेतु अभिमुखीकरण क्षमता विकास प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक सभागार लोहाघाट में किया गया। कार्यक्रम में ग्रामोत्थान के जिला सहायक प्रबंधक संस्थायें,अनुश्रवण एवं मूल्यांकन , कृषि व आजीविका, ज्ञान प्रबंधन द्वारा परियोजना के उद्देश्य, लक्ष्य समूह, कार्यक्षेत्र व गतिविधियों से अवगत कराते हुए परियोजना के तहत अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रक्रिया, गरीबतम परिवारों हेतु उद्यम विकास गतिविधियां, सामुदायिक उपार्जन प्रक्रिया, दस्तावेजीकरण, उप समितियों का गठन व ढांचा तथा कार्य , जिले, ब्लाक व संकुल संघ स्तर पर परियोजना की संरचना तथा संघ में नियुक्त स्टाफ के कार्य दायित्व ,प्रंबंध सूचना प्रणाली आदि पर स्टाफ की क्षमता वृद्धि की गई।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में एन आर एल एम के क्षेत्र समन्वयक भगत कोहली द्वारा ब्लॉक स्तर पर संचालित गतिविधियों की जानकारी दी गई, जिसके तहत समूह ,ग्राम संगठन व संकुल संघ के मध्य आपसी संबंध व कार्य, सीसीएल, लखपति दीदी, समूह एम आई एस लोकोस, शेयर सदस्यता आदि की जानकारी देते हुए फील्ड स्टाफ को आपसी समन्वय व तालमेल के साथ कार्य संचालन के लिए प्रेरित किया गया।
प्रशिक्षण के समापन पर ग्रामोत्थान परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक शुभंकर कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को परियोजना गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन व प्रबंधन हेतु प्रेरित करते हुए जिला, ब्लॉक व संघ स्तर पर ग्रामोत्थान व एन आर एल एम के मध्य आपसी समन्वयन पर जोर दिया गया, । तथा लक्षित गतिविधियों को गुणवत्ता के साथ समय पूर्ण करने व पात्र लभार्थी व लक्ष्य समूह के चयन हेतु परियोजना स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,जिससे परियोजना कार्यो का लाभ लक्ष्य समूह को मिल सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामोत्थान के सहायक प्रबंधक प्रकाश चंद्र पाठक, सुमित कुमार, अतुल सिरस्वाल, हिमांशु मेहता, सचिन, नीरज पंत, चंद्रशेखर जोशी,वीनीत पाटनी, भगत कोहली आई पीआरपी गीता, देवकी, दीपा, मनीषा बोरा तथा ब्लाक व संकुल संघ स्टाफ सहित कुल 30 कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।