चंपावत : वन प्रभाग के भिंगराड़ा रैंज की वनाग्नि सुरक्षा टीम ने वनों को आग से बचाने तथा मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में विराम लगाने के उद्देश्य से शनिवार को बनपास अनुभाग के राजकीय इंटर कालेज पाली में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन जोशी ने वन अग्नि के दुष्प्रभावों तथा आग लगने के कारणों, आग को रोकने के उपाय की विस्तार से जानकारी दी। विभागीय कर्मचारियों ने जंगलों को आग से बचाने में सभी से सहयोग की अपील की। कहा कि आग लगने पर इसकी सूचना वन विभाग को दें और स्वयं भी आग बुझाने में जुट जाएं। वन विभाग से अनुभाग अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि विभाग की टीम प्रत्येक दिन स्कूलों और गांवों में जाकर लोगों को वनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान वन दरोगा संजय त्रिपाठी,प्रकाश सिंह, वन वीट अधिकारी निखिलेश वर्मा ने भी विचार रखे।