
चंपावत। सशस्त्र सीमा बल पंचम वाहिनी चंपावत के कार्यवाहक कमांडेंट हरिश्चंद्र जोशी के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय में 3 दिन तक निशुल्क मत्स्य पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमें पंचम वाहिनी एसएसबी और शीतजल मत्स्यकी प्रशिक्षण, चंपावत के साथ संयुक्त निशुल्क 3 दिन का मत्स्य पालन प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा बताया गया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के विभिन्न गांव के 18 बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही 18 प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण के दौरान भोजन एवं यातायात की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

प्रशिक्षण के दौरान 18 प्रशिक्षुओ ने भाग लिया जिसमें एक महिला और 17 पुरुष है प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षुओ को मत्स्य पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा साथ ही मत्स्य पालन सामग्री भी वितरित की जाएगी जिससे प्रशिक्षुओ अपना रोजगार शुरू कर सकें। प्रशिक्षण में युवाओं को बताया जाएगा कि कौन सी प्रजाति की मछली के पालन करने से अधिक आय प्राप्त हो सकता है मछली को रोज आहार में क्या देना जिससे उनका विकास जल्द से जल्द हो सामान्यतः शहर में कतला, रोहू, मृगल का पालन अधिक किया जा रहा है। इन मछलियों को पकड़ने के लिए जालो का प्रयोग किया जाए, प्रशिक्षण में प्रत्येक युवा को मत्स्य पालन व्यवसाय से संबंधित जानकारी दी जाएगी मछली पालन को बढ़ावा देने बेरोजगारो के रोजगार के लिए पंचम वाहनी और मत्स्य विभाग ने ये योजना प्रारंभ की है। भोजन दोनों दृष्टि से शुभ और श्रेष्ठ मानी जाने वाली मछली जलीय पर्यावरण पर आश्रित है तथा जलीय पर्यावरण को संतुलन रखने के मछली की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
प्रशिक्षण के दौरान डॉ किशन कुणाल, डाक्टर गरिमा, हरीश दत्त, विजय दीप थपला आदि उपस्थित थे। पंचम वाहिनी एसएसबी की तरफ से हेमंत कुमार उप कमांडेंट, उप निरीक्षक जगत राम,सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार नाथ, नरेश कुमार, श्याम दत्त भट्ट, विनोदचंद्र के साथ अन्य उपस्थित थे।
