लोहाघाट। पीएम मोदी की परिकल्पना के अनुसार शताब्दी का तीसरा दशक उत्तराखंड का हो रहा है। इस भावधारा को जमीनी रूप देने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार जुटे हुए हैं। मैं इस बात का गवाह हूँ कि देहरादून से अपने घर कपकोट आने के लिए सात दिन लगते थे आज यह सफर कुछ घंटों का यह गया है आज उत्तराखंड के लोक जीवन की जटिलताऐं इतनी आसान हो गई हैं कि अब हम एक घंटे में उत्तराखंड से दिल्ली पहुँचने लगे हैं। यह बात उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चिड़ियाढुंगा गाँव में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र पांडेय के आवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यक्त किए। कोश्यारी ने कहा उत्तराखंड आज तेजी से विकास की दौड़ में ऊँचे पायदान पर पहुँचते जा रहा है इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है कि गाँव से पलायन कर चुके लोग आज अपनी माटी का तिलक लगाने अपने गाँव आकर पुनः पूर्वजों की इस विरासत को आबाद करने लगे हैं। उत्तराखंड के लिए ऐसा स्वर्णिम युग कभी नहीं आ सकता जिसमें स्वयं देश के प्रधानमंत्री यहाँ के समग्र विकास एवं आवश्यकताओं को पूरा करते आ रहे हैं। यह हम सब के लिए एक संतोष की बात है कि आज कुमाऊं-गढ़वाल, चकराता आदि क्षेत्रों से फिर सेब की महक आने लगी है, किवी फल के नये बाग़ विकसित होते जा रहे हैं। गाँवों में दुग्ध उत्पादन, मौन पालन, सब्जी उत्पादन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन आदि कार्यक्रम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
कोश्यारी ने कहा जहाँ महापुरुषों के चरण पड़ते हैं, वह स्थान तीर्थ बन जाते हैं। ठीक इसी प्रकार पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के जिस भू-भाग में कदम रख रहे हैं वह स्थान पर्यटन एवं तीर्थाटन का मुख्य केंद्र बनते जा रहे हैं। जीवन के 82 बसंत देख चुके कोश्यारी ने अपनी 18 हजार फिट की ऊँचाई में स्थित आदि कैलाश क्षेत्र की यात्रा को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि मैंने यात्रा के दौरान वहाँ ईश्वरीय सत्ता से सीधा साक्षात्कार किया है। उन्होंने मॉडल जिला चम्पावत का ज़िक्र करते हुए कहा कि यहाँ रोज लोगों की तकदीर एवं क्षेत्र की तस्वीर बदलती जा रही है। एक इमानदार एवं लगनशील जिलाधिकारी के रूप में नवनीत पाण्डे मुख्यमंत्री के मॉडल जिले की अवधारणा को पंख लगाने में जुटे हुए हैं। इससे पूर्व कोश्यारी ने जनमुद्दों को प्रभावी रूप से उठाने के लिए सतीश चंद्र पांडेय की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता नरेश करायत, सचिन जोशी, मोहित पाठक,सुभाष बगौली, गोविंद वर्मा, सी०एस० बगौली, राजू गड़कोटी, सतीश खर्कवाल, दीपक ओली, गिरीश कुँवर, भास्कर गड़कोटी, सुनील चौबे, मयंक पुनेठा, बलवंत गिरी, गौरव पाण्डेय, सूरज कुमार, कुलदीप देव, दीपक सुतेड़ी, बसंत पंडरिया आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!