लोहाघाट। नगर पालिका के अध्यक्ष व सभासदों का गरिमापूर्ण वातावरण में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, विशिष्ट अतिथि इंद्र लूंठी एवं शंकर कोरंगा की मौजूदगी में एसडीएम नितेश डांगर ने अध्यक्ष गोविंद वर्मा एवं सभासदों को समारोह पूर्वक शपथ दिलाई । दीपक जोशी एवं जीवन गहतोड़ी के संचालन में नगर पालिका के ईओ सौरव नेगी ने सभी अतिथियों व नागरिकों का स्वागत किया। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियो को बधाई देते हुए लोहाघाट को नीट एंड क्लीन नगर बनाने में सामूहिक प्रयास पर जोर दिया। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने एसडीएम डांगर के प्रति आभार प्रकट किया। इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कुमाऊं लोक कला दर्पण के कलाकारों एवं जीजीआईसी की छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया । पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए लोहाघाट को उत्तराखंड की आदर्श नगर पालिका बनाने के साथ नगर की पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा ,चिकित्सा, पार्किंग , चिल्ड्रन पार्क बेसहारा लोगों के लिए रेन बसेरे का निर्माण आदि तमाम घोषणाएं कि कहा माननीय मुख्यमंत्री के सहयोग से नगर की हर जरूरत को पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर गणेश भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा,सचिन जोशी, समेत सभासद रेनू गड़कोटी, सुरेश फर्त्याल,योगेश जोशी, आशीष राय ,आरती देवी , दीपा गोस्वामी, खड़क सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये । समारोह में जिला पंचायत की प्रशासक ज्योति राय भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे ,जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी आदि तमाम प्रमुख लोग भी मौजूद थे। सभासद आशीष राय ने कुमाऊनी अपनी भाषा में शपथ ग्रहण की जबकि अन्य लोगों ने हिंदी में ली ।व्यापार संघ के अध्यक्ष मनीष जुकुरिया उपाध्यक्ष दिनेश सुतेडी”दानू” एवं कीर्ति बगौली ने व्यापार संघ की ओर से अध्यक्ष वर्मा को शाल ओड़ाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व वरिष्ठ नागरिकों ,महिलाओं, पूर्व फौजीयो एवं अन्य लोगों द्वारा वर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया तथा उन पर पुष्य वर्षा होती रही। उन्होंने सभी लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। नगर पालिका के सभी कर्मचारियों ने अध्यक्ष सहित सभी सभासदों का स्वागत करते हुए समारोह को भव्य बनाने हेतु नागरिकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर सभी लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।