चम्पावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने सोमवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले उन्होंने जिले के सभी थाना/चौकियों /शाखाओं से आए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारीयो की परेड कराकर अनुशासन व रिहर्सल जांची। साथ ही परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन व उच्च कोटि का टर्न आउट रखने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। निर्धारित मानकों के अनुरूप वर्दी धारण नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश दिए गए।

एसपी ने पुलिस लाइन के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन्स की सभी शाखाओं (स्टोर, मोटर सेक्शन, गणना, कैश, गोला बारूद भण्डार, आरमरी, कैन्टीन, मैस, बैरक, सरकारी आवास, आवस परिसर आदि), कार्यालय अभिलेखों, स्टोर, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरणों, दंगा नियत्रण शस्त्रों/टियर गैस, मोटर सैक्शन के वाहनों, मैस, बैरक, परिसर, सरकारी आवास आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक महेश चन्द्रा को नियमित रूप से शस्त्रों की साफ सफाई कराये जाने, लाइन परिसर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था कराए जाने, भोजनालय में उच्च कोटि की साफ सफाई रखते हुए जवानों को अच्छा भोजन कराएं जाने, सप्ताह में एक बार पहाड़ी व्यंजनों को भी बनाए जाने, कार्यालय अभिलेखों को अद्यावधिक किए जाने, मानक के अनुरूप निर्धारित वर्दी धारण किए जाने, सभी पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण संबंधी शस्त्रों का प्रशिक्षण कराए जाने आदि सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!