चंपावत- लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण अस्त-व्यस्त हो रहे जनजीवन को देखने के लिए जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की टीमें विभिन्न क्षेत्रों की ओर निकल पड़ी है। ये टीमें मौके में ही क्षति का जायजा लेने के साथ लोगों से संवाद कर क्षति का जायजा भी ले रहे हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार स्वयं राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के डेंजर जोन-16 का स्थलीय निरीक्षण किया। इस स्थान में भारी वर्षा के कारण ऊपर से पानी के साथ मिट्टी की गाद एवं मलवा आ जाने से सोमवार को लगभग 4 घंटे तक सड़क बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी जिसे बाद में खोलकर यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर वहां बरसात की स्थिति का जायजा भी लिया। भारी बरसात के चलते पूरा जिला एलर्ट मोड में रखा गया है। आज एडीएम, समेत सीडीओ, डीडीओ, चंपावत, पाटी, बाराकोट टनकपुर के उप जिलाधिकारी एवं बीडीओ, सभी विभागों के अभियंता, नगर इकाइयों के ईओ अपने अपने क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के अनुसार जिले की अधिकांश सड़कें खुली हुई हैं जो बची हुई हैं मौसम का मिजाज बदने के बाद खुल जाएंगी। डीएम ने लोगों से अपील की है कि वे इसे मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें। मुख्य राजमार्ग में खतरों को देखते हुए सायं 6 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही पर रोग लगा दी गई हैं।
