चम्पावत: आज दिनांक 26 जनवरी 2023 को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत की मौजूदगी में पुलिस लाइन चम्पावत में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथली गयी ।
इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थानों/चौकियों/पुलिस कार्यालय/अग्निशमन केन्द्रों में कार्यालय प्रभारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अपने अधीनस्थों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी गयी।
गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन चम्पावत प्रांगण में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया । रैतिक परेड में नरेन्द्र सिंह भण्डारी जिलाधिकारी चम्पावत द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की गई। उक्त परेड में विवेक सिंह कुटियाल, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स द्वारा परेड का नेतृत्व किया गया। द्वितीय कमाण्ड के रूप में ज्योति प्रकाश, उपनिरीक्षक यातायात एवं तृतीय कमाण्डर के रूप में अ0उ0नि0 हरीश सिंह धामी, पुलिस लाईन चम्पावत द्वारा भूमिका निभायी गयी।
परेड में प्रथम टोली 36वीं वाहिनी I.T.B.P लोहाघाट की, द्विताय टोली पंचम वाहिनी एस0एस0बी चम्पावत, तृतीय टोली सशस्त्र पुलिस के जवानो, चतुर्थ टोली जिला नागरिक पुलिस, पंचम टोली महिला पुलिस कर्मियों की, सष्ट टोली एन0सी0सी0 के जवानों की तथा अन्तिम टोली राजीव नवोदय के महिला बैण्ड की रही।
उक्त परेड में पुलिस रेडियो दूरसंचार, अग्निशमन केंद्र, चीता मोबाईल, डायल 112 द्वारा अपनी झॉकिया प्रस्तुत की गयी।
परेड के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष 2022 में पुलिस विभाग में अपने दैनिक कार्यों के अतिरिक्त सराहनीय सेवा देने वाले 17 पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को तथा 15 जनता के व्यक्तियों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने व आपदा काल व अन्य समय/क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्त्रि पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी इसी तरह मेहनत एवं लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
परेड के दौरान नीतू म0उ0नि0 एलआईयू तथा चन्द्रकला कोरंगा, स0उ0नि0 दूरसंचार द्वारा मंच का संचालन किया गया।
उक्त परेड के दौरान पुलिस लाईन चम्पावत के नन्हे मुन्हे बच्चों, जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत के बच्चो, स्टेपअप डांस स्टूडियो चम्पावत के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम/ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सभी लोगों का मनमोह लिया।
अन्ततः पुलिस अधीक्षक द्वारा 26 जनवरी परेड के सकुशल सम्पादन के लिए मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए पुलिस लाइन में चम्पावत में आये सभी लोगों का धन्यवाद अदा करते हुए गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाऐ दी गयी ।
उक्त परेड में हेमन्त कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी चम्पावत, रमेश चन्द्र काण्डपाल जिला प्रभागीय वनाधिकारी चम्पावत, डॉ0 के0के0 अग्रवाल मुख्य चिकित्साधिकारी चम्पावत, बसन्त कुमार नोगल सेनानायक 36 वीं वाहिनी लोहाघाट, एम0एम0 मैठाणी ADC जिला होमगार्ड, कैप्टन ज्योत्सना मित्रा OMC आर्मी जूप चम्पावत, रिंकू बिष्ट उपजिलाधिकारी चम्पावत, श्री पूरन सिंह फर्त्याल पूर्व विधायक लोहाघाट, रेखादेवी ब्लाक प्रमुख चम्पावत, निर्मल मेहरा जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाध्यक्ष काग्रेंस पूरन काठायत सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण, सशस्त्र बलों के अधिकारीगण जनता के गणमान्य व्यक्ति, पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहें।