चंपावत देवभूमि का अपना मूल स्वरूप बना रहे। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, इस सूक्ति का अवलोकन करने से धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो, बोलकर अधर्म का नाश नहीं होने वाला है, वरन् अधर्म का नाश करके ही धर्म की जय होना सम्भव है। श्रीराम नीति “भय बिनु होय न प्रीति” इस दोहे का शाब्दिक अर्थ है कि बिना भय अनुशासन/सम्मान के प्रेम या मित्रता नहीं होती। अर्थात जब कोई व्यक्ति विनय से न माने तो शक्ति का प्रदर्शन आवश्यक हो जाता है, ताकि उचित सम्मान और व्यवस्था स्थापित हो सके। इस कारण धर्मविरोधी जो लव जिहाद, लैण्ड जिहाद, थूक जिहाद, जनसंख्या वृद्धि जिहाद आदि जिहादों को प्रसारित कर, सनातनी समाज को विकृत करने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे जिहादियों के प्रति विनय की भावना नहीं वरन् शक्ति का उपयोग किये जाने के लिए संगठन सदैव सक्षमता एवं पूर्णशक्ति के साथ खड़ा रहकर जिम्मेदारी के साथ जिहादियों को सबक सिखाने का कार्य करता आ रहा है। दिनांक 07 दिसम्बर, 2025 को चम्पावत में जिला बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद-चम्पावत में संगठन के नवीन कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गये। बजरंग दल के प्रदेश सह-संयोजक पूरन चन्द्र जोशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि बजरंग दल देश की शक्ति है। युवा इसके स्तम्भ हैं। इस क्रम में उनके द्वारा सभी प्रखण्डों में बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी की टीमों का गठन करते हुए उन्हें मजबूती से अपने-अपने दायित्वों के प्रति गम्भीर रहकर कार्यों का निर्वहन करने हेतु आगाह किया। नवीन दायित्वधारी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति गम्भीर होकर कार्य करने की इच्छा प्रकट की गयी। नवीन दायित्वधारी कार्यकत्री, दुर्गावाहिनी निक्की पाण्डेय प्रखण्ड संयोजिका, उषा थ्वाल सह-संयोजिका, गीतिका महर सह-संयोजिका, मानसी भण्डारी साप्ताहिक मिलन प्रमुख, सीमा भण्डारी विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख सभी चम्पावत प्रखण्ड। भूपेन्द्र महर, विशेष सम्पर्क प्रमुख, मनोज कुमार प्रखण्ड सह-संयोजक, होशियार सिंह विद्यार्थी प्रमुख, प्रकाश भट्ट सह-बलोपासना प्रमुख, विजय बिष्ट सह-विद्यार्थी प्रमुख, सभी चम्पावत प्रखण्ड, भरत कुमार नगर सुरक्षा प्रमुख, टनकपुर प्रखण्ड, विपिन सह-सुरक्षा प्रमुख, टनकपुर प्रखण्ड, मनीष चन्द्र जोशी सह-गौरक्षा प्रमुख, प्रियांशु सिसोदिया, प्रखण्ड संयोजक, शुभम कुमार प्रखण्ड मंत्री, टनकपुर प्रखण्ड, रविन्द्र देव संयोजक, लोहाघाट प्रखण्ड, गोविन्द मेहता संयोजक बाराकोट प्रखण्ड, राजू जी खण्ड संयोजक खण्ड अमोड़ी, दीपक बगौली बलोपासना प्रमुख, लोहाघाट प्रखण्ड।कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रान्त सह-संयोजक पूरन चन्द्र जोशी चन्दन बिष्ट विभाग संयोजक, मोहित पाण्डेय, जिलाध्यक्ष चम्पावत, ललित सिंह कुंवर आदि उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!