लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत विद्यालय पीएम राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ के कक्षा 9 एवं 11 के 160 विद्यार्थियों का दल राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण में प्रधानाचार्य डॉ सुधाकर जोशी के नेतृत्व में शीत जल मत्स्यिकी अनुसंधान संस्थान चंपावत ,एवं आंचल डेयरी दुग्ध प्लांट चंपावत गया।अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न प्रजातियों की मछलियों के संरक्षण एवं संवर्धन की विभिन्न तकनीकों के विषय में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।अनुसंधान संस्थान के प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ कुणाल किशोर द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया।विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रजाति की मछलियों को देखा। आंचल दुग्ध प्लांट में विद्यार्थियों ने विभिन्न डेयरी उत्पादों को बनाने की विधियों को जाना, डेयरी प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरण किया गया,बाद में विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक पुरातत्व एवं आध्यात्मिक महत्व के प्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर के दर्शन किए।भ्रमण दल में शिक्षक बृजेश सिंह ढेक,नवीन भट्ट ,कमलेश जोशी,ज्योति राणा,ललिता वर्मा,गार्गी गंगवार,प्रीति सक्सेना अनीता कुंवर,भुवन सिंह अधिकारी,गणेश सिंह बोहरा,नीरज नाथ,भूप सिंह बोहरा,उमेद राम कोहली आदि उपस्थित रहे।