लोहघाटl स्वामी विवेकानन्द पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने घोषित किए l “साक्षरता से युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका” विषय पर हुई निबन्ध प्रतियोगिता में पहला हिमानी गहतोडी, अर्जिता राय ने दूसरा, नेहा पंत काजल कपड़ी ने तीसरा तथा पायल और प्रियंका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया l

“संविधान निर्माण में स्वामी विवेकानन्द के दर्शन की भूमिका” पर निबंध प्रतियोगिता में मोनिका बोहरा ने पहला, कुमकुम अधिकारी, ने दूसरा, रोजी परवीन ने तीसरा तथा अदिति थापा व प्रियंका को सांत्वना पुरस्कार मिला l
‘नशा मुक्ति’ पर शानदार एवं भावविभोर करने वाले नाटक की प्रस्तुति के लिए मुकेश कुमार, रोजी परवीन, राहुल कुमार, संजना बिष्ट, मानसी गोरखा, अनीश कुमार, हिमांशु चंद, पीयूष गिरी, अभय विश्वकर्मा, एवं अंशु कुमार को जिला जज अनुज कुमार संघल द्वारा पुरस्कृत करते हुए इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के नाम के अनुरूप अपना दिव्य और भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है जिसको देखते हुए महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का केंद्र स्थापित किया जाएगा जिसके माध्यम से प्राधिकरण की भावनाओं को जन-जन तक पहुँचने का कार्य किया जा सकेगा प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. रवि सनवाल व डॉ. अर्चना त्रिपाठी द्वारा किया गया l
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/संयोजक डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने प्रतियोगिताओं के आयोजन में सहयोग देने पर सभी का धन्यवाद दिया l
जिला विधि साक्षरता के सचिव श्री भावदीप राउते सिविल जज के दिशा निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिताओं में कमला भट्ट, रेनू राय, सरिता मेहता, भावना भट्ट, मानषी, बानी, नुमान रजा, भावना करायत, गीता भंडारी भी शामिल हुई जिन्हें जिला जज के अलावा सीजीएम निहारिका मित्तल, सिविल जज श्री भावदीप राउते एवं एसडीएम रिंकु बिष्ट द्वारा भी भी पुरस्कृत किया गया l
प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय में विधिक सेवा केंद्र स्थापित किए जाने पर जिला जज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि महाविद्यालय परिवार प्राधिकरण के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारियां एक जागरूक नागरिक बनाने में पूरा सहयोग करेगा l

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!