चंपावत। जिले के होली फेथ स्कूल में आज महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडे ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पंडित गोविंद बल्लभ पंत के संपूर्ण जीवन में प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत कुशल वक्ता, उच्च कोटि के राजनेता, कुशल व्यक्तित्व, एवं श्रेष्ठ कूटनीतिज्ञ व्यक्तित्व के धनी थे। और कहा कि हमें उनके जीवन से सीखना चाहिए और प्रतिभा संपन्न होने के साथ-साथ परिश्रमी भी होना चाहिए। आज के बच्चों के पास अवसर की कमी नहीं है सरकारी स्तर पर अनेको कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसका लाभ प्रत्येक विद्यार्थी को मिल सके इसके लिए प्रयास भी किये जा रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हरीश पांडे, प्रबंधक ज्योति पांडे, प्रधानाचार्य रेनू बिनवाल ,समस्त शिक्षक स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित रहे ।