चंपावत । आज दिनांक 13 मार्च 2024 को पीएम पोषण योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंपावत में किया गया । जिसमें विभिन्न विकासखंड में चयनित प्रथम द्वितीय पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली भोजनमाताओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक के रूप में अभीहित अधिकारी खाद्य संरक्षण विभाग से अनिल कुमार मिश्रा जिला समन्वयक जसवंत पोखरिया एवं प्रधानाचार्य चम्पावत भुवनेश्वरी फोड़िया द्वारा योगदान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा के संरक्षण में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम स्थान भावना गहतोड़ी रा0 प्रा0विद्यालय गढ़कोट, द्वितीय स्थान लीला देवी राष्ट्रीय प्राथमिक विद्यालय मौनपोखरी एवं तृतीय स्थान चंद्रा देवी राजकीय इंटर कॉलेज दहन ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन मनीष गहतोड़ी समन्वयक की देखरेख में किया गया, इसमें कैलाश चंद्र उपाध्याय, ललित मोहन भट्ट ,मंजुल तिवारी ,संजय पाटनी , कीर्ति वल्लभ गहतोड़ी, रेखा बोरा, नीलम वर्मा ने सहयोग किया।