चंपावत। लगातार विकास की दौड़ में आगे बढ़ते हुए वैश्विक मंच में तीसरी महाशक्ति बन रहे देश एवं हर क्षेत्र में विकास,संस्कृृति एवं प्रकृृति का संरक्षण कर देवभूमि उत्तराखण्ड को देश के अग्रणीय राज्यों की पक्ति में खड़ा होता देख आज कुछ लोगों को नागवार लग रहा है तथा वे घटिया सोच के साथ उत्तराखण्ड को नेपाल की तरह जनाक्रोश की ज्वाला में झोंकने का घिनौना एवं निदनीय प्रयास किया जा रहा है। यह बात जन सरोकारों को लेकर सदा चिन्तित रहने वाले दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता में कही । पाण्डेय ने सभी पत्रकारों को स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में पेपर लीक की बात कहकर युवाओं को भड़काकर उनका जीवन बर्बाद करने का जो षड़यंत्र रचा जा रहा है।उसे कोई भी देशप्रेमी बर्दास्त नहीं कर सकता है।पाण्डेय के अनुसार ऐसे लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताने के बजाय उन्हें जिस प्रकार अपमानित किया जा रहा है उसे देखते हुए देवभूमि के लोग अन्तर्मन से आहत हैं। वास्तविकता यह है कि राजनैतिक क्षेत्र में जनता द्वारा ठुकराये गये लोग अब युवाओं के कन्धों में बन्दूक रखकर देश व प्रदेश को आग में झोंकने का प्रयास कर रहें हैं।

पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में एस0आई0टी0 गठित कर दी गयी है, जिससे एक मांह के भीतर यह बात आईने की तरह स्पष्ट हो जायेगी कि यह मामला पेपर लीक का नहीं बल्कि इन्हीं लोगों द्वारा कराया गया एक षड़यंत्र है, जिससे राज्य सरकार बदनाम हो सके । सही माइने में कहा जाय तो सीएम धामी के नेतृृत्व में हुई परीक्षाओं में इतनी पारदर्शिता आई कि एक व्यक्ति जिसने तीन चार परीक्षायें दी थी, वह सभी में सफल रहे हैं। पाण्डेय ने कहा कि जब देश रहेगा तभी हमें राजनीति करने का अवसर मिलेगा लेकिन कुछ लोग राज्य को उस दिशा में ले जाना चाहते हैं, जिससे पूरे उत्तराखण्ड में अशांन्ति बनी रहे। यदि उन्हें जनता ने नहीं रोका तो इसका अन्जाम देश को भुगतना पड़ेगा । पाण्डेय ने यह भी रहस्योद््घाटन किया कि यहॉं जेहादी मानसिकता के लोग उत्तराखण्ड के देवत्व एवं यहॉं की नेसर्गिक शांन्ति को भंग करने का जो प्रयास कर रहे हैं,ऐसे लोग कानून और जनता की नजरों से अपने को नहीं बचा सकते हैं।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!