बैठक में जिलाधिकारी ने योजनांतर्गत सड़क निर्माण हेतु निर्धारित कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की शीघ्र ही जिले के सड़क सुविधा से असेवित/वंचित गांव व तोकों को चिह्नित कर इन गांवों व तोकों में सड़को के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करें, तथा जिला स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर,माननीय जिले की प्रभारी मंत्री से अनुमोदन कर,शासन को उपलब्ध कराएं। इस हेतु कार्यदाई संस्था सड़क निर्माण विभाग की अन्य एजेंसियों व सभी उपजिलाधिकारियों,खण्ड विकास अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर असेवित गांव व तोकों की सूची तैयार कर प्राथमिकता से प्रस्ताव तैयार करते हुए कार्यवाही करें। ताकि जिले के सड़क सुविधा से वंचित गांवों व तोकों को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत जोड़ा जा सके।
उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिए की जिले के ऐसे गांव के अधिक से अधिक प्रस्ताव शासन को भेजे जाएं जो सड़क से वंचित हैं।
उल्लेखनीय हैं की मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 250 से कम आबादी वाले गांव व तोक सड़कों से जोड़े जाएंगे। इस योजना के तहत उन गांवों तक सड़कों की सुविधा पहुंचाई जाएगी जो अभी तक सड़कों से वंचित हैं। साथ ही गांव की पुरानी सड़कों को भी अपग्रेड किया जाएगा। जिन गांवों में पहले ही सड़कों की सुविधा है लेकिन सड़क खस्ता है तो अब उन सड़कों की मरम्मत का कार्य होगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *